Press "Enter" to skip to content

8 लाख रुपए का गांजा जप्त कर आरोपी देवेंद्र पाल को किया गिरफ्तार, कार जप्त / Shivpuri News

शिवपुरी: जिले की कोलारस पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल 40 किलो कीमत 8 लाख रुपए एवं एक क्विड कार कीमती 6 लाख कुल मशरूका 14 लाख रूपए की जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया हैं.

कोलारस थाना प्रभारी अजय जाट ने बताया की 20 जनबरी 2025 को  कोलारस पुलिस को सूचना मिली कि गांधी पेट्रोल पम्प के सामने रोड के दूसरी बने खंडर के पास एक क्विड कार खड़ी है जिसमें अवैध मादक पदार्थ गांजा रखा हुआ है। कार को चैक कराया गया तो कार की पीछे की सीट पर दो प्लास्टिक के कटटे रखे मिले दोनों प्लास्टिक के कट्टे को खोलकर चैक किया गया तो उक्त दोनों कट्टों में पृथक पृथक 20-20 किलोग्राम कुल 40 किलोग्राम कीमती 8 लाख रूपये का गांजा होना पाया गया तथा घटना में प्रयुक्त क्विड कार बिना नम्बर जिसकी कीमत करीबन 6 लाख रूपए कुल कीमती 14 लाख रुपए की मौके पर जब्त किया एवं आरोपी देवेन्द्र पाल सिंह पुत्र रहीश पाल सिंह जादौन उम्र 42 साल निवासी लालकोठी के पास जगतपुर कोलारस को विधिवत गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरूद्ध थाना कोलारस में अपराध क्रमाक- 26/2025 धारा 8/20 एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया जाकर आरोपी को न्यायालय में जेआर पर पेश किया गया।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोलारस अजय जाट, उपनिरीक्षक सौरभ तोमर, सउनि, गुनेश्वर पैंकरा, प्र.आर. 475 नरेश दुबे, आर. 1035 सौरभ पचौरी, आर. 438 राहुल रावत, आर. आर. 1010 दीपक जाट, आर. 766 धर्मेन्द्र गुर्जर, आर.364 ओमसिंह की विशेष भूमिका रही।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!