शिवपुरी: शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले लक्ष्मी निवास के पास स्कूटी और बाइक की जोरदार भिंडत हो गई। हादसे के बाद दोनों वाहन सवार घायल हो गए। जिन्हें मौके पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस द्वारा उपचार हेतु शिवपुरी के ज़िला अस्पताल भिजवाया।
जानकारी के अनुसार रविवार की रात करीब 10 बजे स्कूटी क्रमांक MP33 MM 7350 लक्ष्मीनिवास से हंस बिल्डिंग तरफ जा रही थी। तभी सामने से आ रही बाइक से उसकी जोरदार भिंडत हो गई। हादसे में बाइक सवार और स्कूटी सवार घायल हो गए। और मौके पर भीड़ एकत्रित हो गई। जिसकी सूचना लोगों के द्वारा कोतवाली थाना पुलिस को दी गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली थाना ने घायलों को अस्पताल भिजवाकर जांच शुरू कर दी है।


Be First to Comment