शिवपुरी: शहर में लगातार तेंदुआ देखने की खबरें तो आपने सुनी होंगी. लेकिन इस बार हवाई पट्टी के पास सड़क किनारे तेंदुआ घात लगाए शिकार की तलाश में बैठा हुआ दिखा. जिसे एक वाहन चालक ने अपने कमरे में कैद कर लिया.
बता दे कि कई बार तेंदुआ हवाई पट्टी के आसपास देखा गया. रिहायसी इलाकों में अक्सर तेंदुआ जंगल से निकल कर आ जाता है. ऐसे में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेंदुए का जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें तेंदुआ साफ दिखाई दे रहा है. ऐसा पहली बार हुआ है कि कैमरे में तेंदुए की इतनी स्पष्ट तस्वीर दिखाई दे रही है. तेंदुआ सड़क किनारे शिकार की तलाश में घात लगाए हुए बैठा दिखाई दे रहा हैं. अभी तक तेंदुआ फॉरेस्ट की बाउंड्री के पास कई बार शिकार की तलाश में बैठा हुआ देखा गया था और कई बार शिकार कर मांस खाते हुए दिखाई दिया है. लेकिन इस बार तेंदुआ सड़क किनारे बैठा दिखा. जिसे राहगीर ने अपने कैमरे में कैद कर लिया.


Be First to Comment