शिवपुरी: जिले के करैरा थाना क्षेत्र में रविवार को एक अज्ञात युवक का शव मिला। टोड़ा करैरा और काली पहाड़ी मार्ग पर आज सुबह ग्रामीणों ने शव को देखकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए मॉर्च्युरी भिजवा दिया।
प्रारंभिक जांच में मृतक के शरीर पर कई चोट के निशान मिले हैं, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। शव की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। पुलिस को मृतक के पास से कोई पहचान पत्र या अन्य दस्तावेज नहीं मिले है।
हालांकि, मृतक के हाथ पर ‘संजीव संग संगीता’ नाम गुदा हुआ मिला है। पुलिस ने शव की शिनाख्त के लिए फोटो जारी किए हैं। टैटू के आधार पर मृतक की पहचान करने का प्रयास कर रही है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए हर पहलू पर जांच की जा रही है। आसपास के क्षेत्रों में भी पूछताछ की जा रही है और संभावित गुमशुदगी की रिपोर्ट खंगाली जा रही हैं।

Be First to Comment