शिवपुरी: शासकीय महाविद्यालय नरवर में अतिरिक्त कक्ष के लोकार्पण कार्यक्रम संपन्न हुआ. इस कार्यक्रम में ग्वालियर सांसद भारत सिंह मुख्य अतिथि के रूप में एवं रमेश खटीक (विधायक करेरा) कैलाश कुशवाहा (विधायक पोहरी) रणवीर सिंह रावत (प्रदेश महामंत्री भाजपा) विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित हुए. कार्यक्रम की अध्यक्षता जन भागीदारी समिति अध्यक्ष धीरज गुप्ता द्वारा की गई.
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ एवं मां सरस्वती की वंदना के साथ की गई इसके उपरांत महाविद्यालय के प्राचार्य नवल किशोर एवं जन भागीदारी समिति अध्यक्ष धीरज गुप्ता द्वारा सभी अतिथियों को शाल श्रीफल एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया गया. नवल किशोर प्राचार्य द्वारा अपने स्वागत भाषण में महाविद्यालय का संक्षिप्त विवरण एवं कार्यों की जानकारी दी गई. इसके उपरांत धीरज गुप्ता द्वारा अपने उद्बोधन में महाविद्यालय की प्रमुख समस्याओं को सभी जनप्रतिनिधियों के सामने गंभीरता पूर्वक रखा.
जिसमें महाविद्यालय में बीएससी, बीकॉम, एम ए संकाय प्रारंभ करने, महाविद्यालय की बाउंड्री वालका निर्माण, नरवर अस्पताल से महाविद्यालय तक की रोड का निर्माण, महाविद्यालय में डिजिटल बोर्ड उपलब्ध कराए जाने की बात प्रमुख रही. विधायक कैलाश कुशवाहा द्वारा छात्रों की आवश्यकताओं पर ध्यान देकर उनपर कार्य करने की बात कही, विधायक रमेश खटीक द्वारा अपने द्वारा किए गए प्रयास एवं महाविद्यालय को दिलाई गई राशि एवं भविष्य में महाविद्यालय के लिए जो भी आवश्यकता हो उसकी पूर्ति के लिए सदैव तत्पर रहने की बात कही, रणवीर सिंह रावत द्वारा सभी मांगों को गंभीर बताते हुए इसे सरकार से शीघ्र पूर्ण करवाने की बात को कहा.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतसिंह जी द्वारा नरवर से महाविद्यालय की रोड बनवाने की गारंटी दी एवं बाउंड्री वॉल की जिम्मेदारी दोनों विधायकों को दी साथ ही अन्य जितनी भी महत्वपूर्ण मांगें हैं उन्हें पूर्ण करने की बात कही.
कार्यक्रम में जन भागीदारी समिति प्रभारी राम नरेश इंदौरिया जनभागीदारी समिति के सदस्य राम लखन कुशवाह, प्रशांत त्रिपाठी, राजेंद्र गुर्जर, विशाल चौरसिया, पवन सिंह, प्रदीप शर्मा एवं पूर्व जनपद अध्यक्ष मुकेश खटीक पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण गुप्ता मंडल अध्यक्ष इमरत कुशवाह, पूर्व मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा, देवेंद्र शर्मा पत्रकार, भवानी शंकर चौरसिया जी एवं नगर के सभी मुख्य गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए.
कार्यक्रम का संचालन रुपेश श्रीवास्तव द्वारा किया गया एवं कार्यक्रम में समस्त महाविद्यालय के प्रोफेसर एवं स्टाफ का विशेष सहयोग रहा. यहां यह बताना भी महत्वपूर्ण होगा कि इस महाविद्यालय की मांग वर्तमान विधायक श्री रमेश खटीक जी द्वारा रखी गई थी एवं इस महाविद्यालय का लोकार्पण श्री जवान सिंह पवैया जी ( पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री )एवंपूर्व विधायक पूर्व राज्य मंत्री श्री प्रहलाद भारती जी द्वारा किया गया था.
Be First to Comment