शिवपुरी: 12 जनबरी 2025 रविवार को नक्षत्र गार्डन में बुद्धि बूस्टर द्वारा (IMMC) इंटरनेशनल मेंटल मैथ चैंपियनशिप 2025 का आयोजन किया गया.
बुद्धि बूस्टर की एकेडमिक हेड रोशनी गुप्ता ने बताया, इस चैंपियनशिप को ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों मोड में आयोजित किया गया,
इस चैंपियनशिप के ऑनलाइन मोड में भारत सहित कैनेडा, ऑस्ट्रेलिया, यूएसए, यूके, दुबई, सऊदी अरब, सिंगापुर जैसे 7 देशों के प्रतिभाशाली बच्चों ने भाग लिया।
यह चैंपियनशिप मेंटल मैथ पर आधारित थी जिसमें बच्चों को 7 व 10 मिनट में अबेकस एवं वैदिक मैथ की पद्धति के अनुसार ढाई सौ से अधिक सवालों को हल करना था, दोनों मोड में लगभग 500 से अधिक बच्चों ने भाग लिया, सभी बच्चों ने अपनी मेंटल मैथ की प्रतिभा का अद्भुत प्रदर्शन किया। इस चैंपियनशिप मैं परिणाम बच्चों की कक्षा के अनुसार विभाजित किए गए थे।
बुद्धि बूस्टर के फाउंडर एवं डायरेक्टर श्रीमान सचिन अग्रवाल ने बताया की इस चैंपियनशिप का मकसद बच्चों के बीच स्वस्थ प्रतिस्पर्धा करवाना था साथ ही बच्चों को मोटिवेट करने के लिए एक अवॉर्ड सेरिमनी भी आयोजित की गई। जिसमें बच्चों को उनकी कक्षा के अनुसार बेस्ट ऑफ द बेस्ट अवार्ड, चैंपियन ऑफ चैंपियनस अवार्ड और चैंपियन अवार्ड की कैटेगरी में सम्मानित किया गया।
साथ ही इस सेरेमनी में 2024 के इंटरनेशनल कॉम्पटीशन के विजेताओं और उनके माता-पिता को भी सम्मानित किया गया.
बुद्धि बूस्टर के एकेडमिक एवं ट्रेनिंग हेड रितेश गुप्ता ने बताया कि अवार्ड सेरेमनी के लिए विशेष अतिथियों के रूप में शहर के गणमान्य लोगों में से नेहा यादव जी (जिला पंचायत अध्यक्ष), रणवीर सिंह जी यादव(DI ट्रैफिक पुलिस शिवपुरी), वीरेंद्र बंसल जी (क्लस्टर हेड दैनिक भास्कर गुना), अशोक अग्रवाल जी (वरिष्ठ पत्रकार एवं न्यूज 18 ब्यूरो चीफ, शिवपुरी), सौरभ शर्मा जी एवं भारती शर्मा जी (डायरेक्टर लक्ष्य स्कूल), जाहर सिंह जी (डायरेक्टर जैक एंड जिल स्कूल), संध्या शर्मा (प्रिंसीपल जैक एंड जिल स्कूल), आरती जैन जी (ब्यूरो चीफ राजधानी तक), शालू गोस्वामी (ब्यूरो चीफ ibc 24) आदि ने बच्चों को अवार्ड देकर प्रोत्साहित किया. अवार्ड सेरेमनी के अंत में रितेश गुप्ता द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया.

Be First to Comment