शिवपुरी: शहर के देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाली लुधावाली मोड पर एक तेज रफ्तार ट्रक चालक अनियंत्रित होकर मकान पर पलट गया. जिसके नीचे महिला और एक मासूम बच्ची दब गई. जहाँदोनों की मौत हो गई. ट्रक का ड्राइवर परवेज भी घटना में घायल हैं जिसका जिला अस्पताल में उपचार जारी हैं. घटना के बाद तत्काल 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंच गई थी.
जानकारी के अनुसार जमुना आदिवासी ने बताया कि गुरुवार की दोपहर एक तेज रफ्तार ट्रक गुना बाईपास से आईटीआई तरफ जा रहा था. तभी अनियंत्रित होकर लुधावली मोड पर ट्रक पलट गया. ट्रक में लहसुन और प्याज भरा हुआ था. ट्रक एक मकान पर पलट गया. जिसके कारण मकान के बाहर वाले कमरे में महिला हर कुंवर आदिवासी, बच्ची सरोज आदिवासी ट्रक के नीचे दब गई. दोनों की मौत हो गई. पुलिस प्रशासन और आईटीबीपी के जवानों ने यह मोर्चा संभाला लहसुन और प्याज के कट्टे खाली कर ट्रक को जेसीबी की सहायता से खड़ा किया. गंभीर हालत में ड्राइवर का भी अस्पताल में उपचार जारी है.





Be First to Comment