शिवपुरी: जिले के फोरलेन पर बदरवास तहसील के सामने एक कंटेनर गाड़ी पलट गई. गाड़ी में सवार 12 साल के मासूम के सिर में 8 टांके आए हैं. वहीं महिला को गंभीर हालत में ग्वालियर रेफर कर दिया है.
जानकारी के अनुसार नारायणी कुशवाह निवासी देहरदा थाना कोलारस ने बताया कि उसका देवर सतीश कुशवाह कंटेनर गाड़ी चला रहा था जिसमें उसका 12 साल का मासूम बच्चा सतीश कुशवाह एवं सास फूलवती कुशवाह उम्र 45 साल भी थी. बदरवास तहसील के सामने फोरलेन पर देवर को नींद का झोंका आ गया. इसके कारण गाड़ी पलट गई. देवर को चोट नहीं आई है मासूम बच्चे के सिर में 8 टांके आए हैं वहीँ सास फूलवती को गंभीर हालत के चलते ग्वालियर रेफर कर दिया है. जहाँ उसका उपचार जारी हैं.

Be First to Comment