शिवपुरी में रेलवे बोर्ड द्वारा ग्रुप डी (टेक्निकल) पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता में बदलाव के विरोध में आज सोमवार को रेलवे जबलपुर मंडल के अधिकारियों के नाम कलेक्ट्रेट में एक ज्ञापन सौंपा गया है।
अभ्यर्थियों ने बताया कि रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने वर्ष 2018-19 की भर्ती प्रक्रिया के दौरान ग्रुप डी के टेक्निकल पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं और आईटीआई निर्धारित की थी। हालांकि 28 दिसंबर 2024 को रेलवे बोर्ड द्वारा जारी रोजगार समाचार में ग्रुप डी के लिए नई भर्ती प्रक्रिया में केवल आईटीआई योग्यता अनिवार्य कर दी गई है, जिससे हजारों 10वीं पास उम्मीदवारों का भविष्य संकट में पड़ सकता है।
अभ्यर्थियों द्वारा मांग की गई है कि रेलवे बोर्ड को पूर्व की भर्ती प्रक्रिया के अनुसार ही शैक्षणिक योग्यता निर्धारित करनी चाहिए, ताकि अधिक से अधिक उम्मीदवारों को रोजगार के अवसर मिल सकें। उनका कहना था कि कई उम्मीदवारों ने ग्रुप डी के लिए 10वीं पास होने के आधार पर तैयारी शुरू कर दी थी। लेकिन अब नई योग्यता लागू होने से वे परीक्षा में शामिल होने से वंचित हो सकते हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि रेलवे बोर्ड ने इस पर विचार नहीं किया तो आंदोलन किया जाएगा।

Be First to Comment