मेल्विन जॉन्स की जन्म जयंती के उपलक्ष पर चालू हुआ कंबल वितरण अभियान
शिवपुरी: समाजसेवी संस्था लायंस क्लब शिवपुरी साउथ के द्वारा संस्था के संस्थापक मेल्विन जोंग के जन्म जयंती के अवसर पर जिला मुख्यालय शिवपुरी पर लायंस क्लब शिवपुरी साउथ के द्वारा मंगलम वृद्ध आश्रम में पहुंचकर सेवा कर करते हुए मेल्विन जोन्स की जन्म जयंती मनाई गई।
इस दौरान सर्वप्रथम लायंस साउथ अध्यक्ष सौरभ सांखला ने संस्थापक मेल्विन जोन्स के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मेल्विन जोन्स का कहना था कि जब तक आप किसी और के लिए कुछ करना शुरू नहीं करते तब तक आप बहुत दूर नहीं जा सकते, अपने इसी ध्येय वाक्य को ध्यान में रखते हुए ही मेल्विन जोन्स ने शिकागो और आसपास के अन्य क्लबों के प्रतिनिधियों को एकत्रित कर इंटरनेशनल एसोशिएशन ऑफ लायंस क्लब का गठन किया और सचिवीय दायित्व निभाया उसके बाद ही इस संस्था का नाम लायंस क्लब इंटरनेशनल दिया गया तभी से वह संस्था के संस्थापक के रूप में प्रतिवर्ष 13 जनवरी को संपूर्ण विश्व में लायंस क्लब इंटरनेशनल टीम के द्वारा जन्म जयंती पर याद किए जाते है।
इस अवसर पर लायंस क्लब शिवपुरी साउथ अध्यक्ष सौरभ सांखला, सचिव कृष्ण मोहन अग्रवाल (बंटी) व कोषाध्यक्ष विवेक अग्रवाल के साथ मिलकर संस्था के सदस्यगण श्रीमति निशा गुप्ता, श्रीमति वर्षा जैन, श्रीमति सिम्मी जैन, श्रीमती उषा मंगल, लायंस गिरीश जैन, अर्पित बंसल, संजीव जैन, सुनील बिसानी आदि ने मिलकर पटेल पार्क पहुंचकर अन्नदान और पक्षियों की सेवा का कार्य किया।
लायंस क्लब शिवपुरी साउथ के इस सेवा कार्य के संयोजक श्रीमती नीतू पवन गुप्ता, श्रीमती सपना संजय अग्रवाल एवं मार्गदर्शक के रूप ऊर्जावान उपाध्यक्ष लायन सुनील जैन, रवि पोद्दार एवं जितेंद्र राणा रहे। कार्यक्रम समापन पर आभार संस्था सचिव कृष्ण मोहन अग्रवाल (बंटी) के द्वारा व्यक्त किया गया।
इसके साथ ही सभी लायन साथियों ने भारतीय संस्कृति के अनुरूप 14 जनवरी को मकर संक्रांति के अवसर पर कंबल वितरण आगामी 7 दिवस तक करने का संकल्प लिया गया।






Be First to Comment