Press "Enter" to skip to content

स्कूल से पढ़कर लौट रहे 3 मासूम बच्चों पर लड़ईयां ने किया हमला, 6 साल की रितिका को सिर में आए 25 टांक / Shivpuri News

शिवपुरी: जिले के पिछोर थाना क्षेत्र अंतर्गत आने बाले ग्राम पड़रा में 3 मासूम बच्चों पर लड़ईया ने हमला कर दिया. जिनका जिला अस्पताल में उपचार जारी हैं.

पिछोर के ग्राम पड़रा निवासी शोभा राम बाथम ने बताया की मेरी 6 साल की रितिका मासूम बच्ची स्कूल से पढ़कर अपने घर के लिए लौट रही थी तभी अचानक लड़ईयां रास्ते में आया और 3 बच्चों पर हमला कर दिया. जिसमें 6 साल की मासूम बच्ची को सिर में 25 टांके आए और दो मासूम बच्चे पिछोर अस्पताल भर्ती है. 6 साल की रितिका को सिर पर काटकर लड़ईया ने घायल किया. मासूम बच्ची का जिला अस्पताल में भर्ती उपचार जारी है.

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!