शिवपुरी: जिले के देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत आने बाले ग्राम पिपरसमा में सरपंच हक्के धाकड़ ने भूसा एवं धनिया की फ़सल ट्रैक्टर से जोत दी. जिसकी शिकायत आज एसपी ऑफिस में दर्ज कराई गई हैं.
जानकारी के अनुसार अनिल धाकड पुत्र घुर्रा धाकड उम्र 26 साल निवासी ग्राम पिपरसमा ने बताया की हमारे खेत के रास्ते में सरपंच पंचायत भवन बनाना चाहता हैं. कल सरपंच हक्के धाकड ने भूसा एवं धनिया की खड़ी फसल में ट्रैक्टर चला दिया जब ट्रैक्टर चलाने की पुछा तो सरपंच हक्के धाकड़ व उसके साथ सुरेश धाकड, दिनेश धाकड, डब्बू धाकड, मंशा धाकड विवाद करने लगे. विवाद का विरोध किया तो डब्बू धाकड व सुरेश व मंशा, दिनेश, हक्के धाकड तीनो मारपीट करने लगे. मारपीट रोकने जब दिलीप व भाभी ममता धाकड आई तो दिनेश व हक्के धाकड ने मेरे भाई व भाभी की मारपीट की. साथ ही कुल्हाड़ी से हमला करने की बात कहीं. जिसकी शिकायत आज एसपी ऑफिस में दर्ज कराई गई हैं.






Be First to Comment