Press "Enter" to skip to content

पुस्तकालय के उत्थान इंफ्रास्ट्रक्चर एवं बच्चों के शारीरिक सुविधा के लिए सहयोग की घोषणा: विधायक़ महेंद्र सिंह यादव / Shivpuri News

शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित
शिक्षक सफल राष्ट्र का निर्माण करते हैं: विधायक कोलारस

शिक्षक का कार्य चरित्र निर्माण करना है: जिला पंचायत उपाध्यक्ष, 55 शिक्षकों का हुआ सम्मान
बदरवास: जनपद शिक्षा केंद्र द्वारा शिक्षकों का उन्मुखीकरण कर कार्यशाला का आयोजन किया गया.कार्यशाला में विधायक कोलारस महेंद्र सिंह यादव, जिला पंचायत उपाध्यक्ष एवं जिला शिक्षा समिति अध्यक्ष अमित पड़ेरिया, जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौर,एसडीएम कोलारस अनूप श्रीवास्तव, जिला परियोजना समन्वयक  दफेदार सिंह सिकरवार, संचालक हैप्पी डेज स्कूल गीता दीवान,नगर परिषद उपाध्यक्ष भूपेंद्र यादव,मंडल अध्यक्ष कल्याण सिंह यादव,जनपद सीईओ अरविंद शर्मा, प्राचार्य हैप्पी डेज विनय श्रीवास्तव उपस्थित रहे. कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती पर दीप प्रज्वलन कर की गई. कंचन भदोरिया एवं तनु शर्मा द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की.अतिथियों का बैच लगाकर स्वागत घनश्याम शर्मा, धर्मेंद्र चतुर्वेदी, प्रदीप धाकड़ एवं  श्रीवास्तव द्वारा किया गया. महेश जाटव द्वारा जीवन में कुछ करना हो तो पैर पसारे मत बैठो गीत प्रस्तुति की गई. समस्त अतिथियो का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया. कार्यक्रम की रूपरेखा एवं स्वागत भाषण बीआरसी तोमर द्वारा किया गया. विधायक कोलारस द्वारा सितंबर माह में आयोजित कार्यशाला में स्कूलों के बेहतर संचालन/ रंगाई पुताई / नियमित उपस्थित के निर्देश दिए गए थे एवं गुणवत्ता सुधार हेतु कार्य करने निर्देशित किया गया था. कुछ संकल्प लेकर एवं एक सोच एक विजन ग्रुप का निर्माण किया गया. बदरवास के अंतर्गत 16 स्कूलों में शानदार पुस्तकालय का निर्माण किया गया जिसमें 1100 से अधिक बच्चे लाभान्वित हो रहे हैं. इसके लिए विधायक एवं समस्त अतिथियों ने बीआरसी एवं पूरी टीम को बहुत-बहुत बधाई दी. सफलता की कहानी का विमोचन सभी अतिथियों द्वारा किया गया. जिसे अंशिका भारद्वाज द्वारा तैयार किया गया. जिन शिक्षको द्वारा शानदार वीडियो बनाकर गतिविधि आधारित शिक्षा को संचालित किया उन सभी को आज मंच के माध्यम से सम्मानित किया गया. विधायक कोलारस ने अपनी उद्बोधन में कहा शिक्षक ही एक सफल राष्ट्र का निर्माण करते है बच्चों के बेहतर भविष्य के निर्माण के लिए पूरी ताकत के साथ लग जाए. मैं आप सभी को शानदार कार्यों के लिए शुभकामनाएं देता हूं.शिक्षकों को जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित पड़ेरिया द्वारा भी संबोधित किया गया.अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा की शिक्षक राष्ट्र की धुरी हैं. इसलिए अपने दायित्व का निर्वहन पूरी ईमानदारी के साथ करें.
विशिष्ट अतिथि अनूप श्रीवास्तव एसडीएम कोलारस ने अपने उद्बोधन में कहा मैं शिक्षकों का बहुत सम्मान करता हू. मेरे द्वारा भी 5 साल तक शिक्षण का कार्य किया है.
हैप्पी डेज स्कूल की संचालक गीता दीवान संचालक ने अपने उद्बोधन में कहा मुझे यहां कर बहुत अधिक प्रसन्नता हुई है कि यहां इतने अच्छे शिक्षक हैं और शानदार तरीके से  अध्यापन करा रहे हैं. जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौर ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज में गौरवान्वित  महसूस कर रहा हूं आपके इन शानदार  कार्यों को देखकर,इन उत्कृष्ट कार्यों के लिए आप सभी को बधाई देता हूं. डीपीसी दफेदार सिंह सिकरवार ने अपने उद्बोधन में कहा आपके द्वारा किए गए नवाचार शिक्षा को सहज और सरल बनाएंगे.में शानदार कार्यों के लिए बीआरसी तोमर एवं पूरी टीम को बधाई देता हूं.कार्यक्रम को नगर परिषद उपाध्यक्ष भूपेंद्र यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक अपने आप में ही एक सम्माननीय शब्द है. मंडल अध्यक्ष कल्याण सिंह यादव ने अपने उद्बोधन में कहा हम सब मिलकर एक विकसित भारत का निर्माण करें. जनपद सीईओ अरविंद शर्मा एवं प्राचार्य हैप्पी डेज विनय श्रीवास्तव द्वारा भी शिक्षकों को संबोधित किया.                                

इन शिक्षकों को किया गया सम्मानित:
मनोज कुशवाह, रवि श्रीवास्तव, गुलअफशा कुरैशी, अंशिका भारद्वाज, महेश जाटव,गोविंद अवस्थी,कमलेश गुप्ता,सेवक चंदेल,भूपेंद्र रघुवंशी,सूरज रघुवंशी, ममता श्रीवास्तव,बादल सिंह यादव,राजकुमार सेन,मनोज कुमार शुक्ला,गोवर्धन रजक,घूमन सिंह गोलिया,गोपाल जाटव,नरगिस,ममता श्रीवास्तव, कंचन भदोरिया, तनु शर्मा, राजेश दांगी, सहित 55 शिक्षकों को किया को सम्मानित.समस्त अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए. सम्मान समारोह में बीटी पब्लिक स्कूल,मॉडर्न ब्राइट कैरियर,एक्सीलेंस स्कूल ऑफ़ स्टडीस एवं खतौरा पब्लिक स्कूल के संचालक को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन भूपेंद्र रघुवंशी द्वारा एवं आभार प्रदर्शन अंशिका भारद्वाज द्वारा किया गया।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!