Press "Enter" to skip to content

सनराईज कॉलेज पर कार्रवाई को लेकर ABVP ने कलेक्ट्रेट का किया घेराव: कॉलेज पर कार्रवाई ना होने पर चरणबद्ध आंदोलन का अल्टीमेटम / Shivpuri News

शिवपुरी: जिलेभर में बिना शिक्षक एक कमरे में संचालित बीएड डीएड व आईटीआई कॉलेजों के नाम पर की जा रही धांधली व शिवपुरी के सनराइज कॉलेज द्वारा छात्रों के साथ हुए फीस शोषण के विरुद्ध एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्टर के नाम एसडीएम शिवपुरी को कलेक्ट्रेट का घेराव कर ज्ञापन दिया व ऐसे फर्जी कॉलेजों पर त्वरित कार्यवाही की माँग की

नारेबाजी कर किया प्रदर्शन कलेक्टर को संबोधित कर एसडीएम को दिया ज्ञापन


शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शिवपुरी के कार्यकर्ताओं ने नगर मंत्री विक्रम गुर्जर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया व मांग पत्र शिवपुरी एसडीएम को दिया जानकारी देते हुए नगर मंत्री ने बताया कि हमने ज्ञापन में जिला कलेक्टर को बताया है कि शिवपुरी जिला जनजातीय बाहुल्य जिला है साथ ही यहां का विद्यार्थी किसान मजदूर परिवारों से सम्बन्ध रखता हैं बहुत समय से विषय ध्यान में आ रहा है कि जिलेभर में डी.एड. बी.एड. व आईटीआई कॉलेजों के नाम पर शिक्षा का व्यापारीकरण किया जा रहा है व धांधलेबाजी की जा रही है शिवपुरी शहर के ही सनराइज कॉलेज ने राजस्थान के बारां जिले के 50 विद्यार्थियों को एडमिशन तो दिया लेकिन परीक्षा के समय गायब हो गए उन विद्यार्थियों ने इसकी शिकायत फिजिकल थाने में कल की है. अधिकतर कॉलेजों में तो यूपी बिहार के विद्यार्थियों के एडमिशन किए जाते है जिनसे मोटी रकम वसूली जाती है वहीं देखने में आता है कि डी.एड. बी.एड. व आईटीआई कॉलेज एक एक कमरे में संचालित है जिनके पास न तो शिक्षक है न उचित संसाधन ही इनके पास है ये कॉलेज और इनके शहर में संचालित ऑफिस केवल धन की उगाही करने का अड्डा बन गए है ऐसे में इनके ऊपर कठोर कार्यवाही होना चाहिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने जांच समिति बनाकर त्वरित ऐसे महाविद्यालयों की जांच कर कठोर कार्यवाही करने की मांग रखी जिससे शिवपुरी जिले की शिक्षा का स्तर सुधरेगा

कार्यवाही न होने की स्थिति में एबीवीपी जिलेभर में चरणबद्ध आंदोलन चलाने का अल्टीमेटम भी दिया है

प्रदर्शन में एबीवीपी के प्रान्त कार्यकारिणी सदस्य ऋषभ रघुवंशी, साइंस कॉलेज अध्यक्ष सूरज गुर्जर, पॉलिटेक्निक कॉलेज अध्यक्ष कपिल गुर्जर, पीयूष शर्मा, देव शर्मा, ज्योतिरादित्य धाकड़, प्रिंस यादव, हर्ष शर्मा, कुलदीप रघुवंशी, लव धाकरे, रमन शर्मा, आयुष धाकड़, पीयूष मित्तल, सत्यम शर्मा, क्रिश यादव, कार्तिक शर्मा, हर्षित उपाध्याय, अश्मित भदौरिया, ऋषिक त्रिपाठी, कुश शिवहरे आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!