शिवपुरी: खबर खनियांधाना से है जहाँ भारतीय किसान संघ के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के नाम खनियांधाना तहसीलदार निशिकांत जैन को छह सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा साथ ही जमकर नारेबाजी की गई भारतीय किसान संघ के ब्लॉक अध्यक्ष जयराम यादव ने बताया कि प्रशासन से किसानों को समय पर खाद उपलब्ध नहीं हो पा रहा है जिससे खाद बाजार से खरीदना पड़ता है खाद ब्यापारी मनमाने दामों पर देते हैं और किसानों को मजबूरन लेना पड़ता है बिजली समय से नही मिलती है और 24 घंटे में सिर्फ 4 से 5 घंटे ही बिजली मिलती है दिन में मेंटीनेंस के नाम पर बिजली काट दी जाती हैं जिससे किसान फसल में पानी नही दे पाते हैं और फसल बर्बाद हो जाती है साथ ही बिजली विभाग द्वारा बगैर किसी सूचना के 10 एचपी के कनेक्शन को 12 एचपी और 15 एचपी का कर दिया जाता है जो कि गलत है इसकी जांच करा कर सही किया जाए और बाजार में बिकने वाले खाद,बीज और दवाईयां नकली बेची जाती हैं जिनकी जांच कराकर कार्यवाही की जाए, तहसील कार्यालय में किसानों के कार्य लंबित पड़े रहते हैं जिससे किसान महीनों कार्यालय के चक्कर लगाते हैं किसानों के कार्य समय पर किये जायें इन सभी समस्याओं को लेकर आज खनियांधाना तहसीलदार को प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया है जिस पर तहसीलदार ने हमारी मांगों को लेकर जल्द से जल्द मानने का आश्वासन दिया है।

Be First to Comment