शिवपुरी: राजस्थान के वारां जिले के करीब 50 छात्र-छात्राओं के साथ डीएलएड एडमिशन के नाम पैसे शिवपुरी के सनराइज कॉलेज ने बसूल लिए। जिसकी शिकायत 6 माह पहले छात्र-छात्राओं ने फिजिकल थाने में आकर दर्ज कराई थी। बाद में कॉलेज संचालक ने पैसा लौटाने के आश्वासन दिया था। लेकिन कई छात्र-छात्राओं के अब तक पैसे बापस नहीं मिले हैं। इसकी शिकायत फिर एक बार शिकायत छात्र-छात्राओं ने फिजिकल थाने में दर्ज कराई हैं।
वारां जिले के रहने वाले महावीर प्रसाद ने बताया कि कई छात्रों ने फिजिकल रोड स्थित एक सनराइज कॉलेज के नाम की दुकान से संचालित ऑफिस के जरिए सनराइज कॉलेज में डीएलएड का दाखिला लिया था। इसके एवज में उसने 15-15 हजार दो किस्तों में कुल तीस हजार रूपए लिए। 6 माह पहले जब परीक्षा का समय आया था। तब एडमिड कार्ड लेने छात्र पहुंचे थे। लेकिन कॉलेज संचालक ने एडमिशन न होने की बात कही थी। जबकि उनके पास भुगतान रसीदें थी।

Be First to Comment