शिवपुरी: शहर के नमो नगरमें तीन बीघा जमीन का फर्जी एग्रीमेंट तैयार कर उसे बेचने का प्रयास किया जा रहा है. जमीन के मालिक को इसकी जानकारी तब लगी जब शहर के दलाल मौके पर पहुंचे.
जानकारी के अनुसार राकेश कुशवाह ने बताया कि उसके पिता सूखा कुशवाह पुत्र धरमा कुशवाह की 8 बीघा कृषि भूमि जमीन नमो नगर ग्राम बछोरा सर्वे क्रमांक 96 में है. जिसमें से तीन बीघा कृषि भूमि का एग्रीमेंट धर्मेंद्र पुत्र कैलाश जाटव निवासी ग्राम चिटोरा पोस्ट मुडेरी द्वारा 16 दिसंबर 2024 को राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल एडवोकेट के यहां नोटरी कर तैयार करवा लिया हैं. जिसमें उसका फर्जी फोटो और अंगूठे का निशान भी है. जबकि मेरे पिता धर्मेंद्र जाटव नाम के व्यक्ति को जानते नहीं है और एग्रीमेंट में गवाह संजय शर्मा पुत्र नीरज शर्मा निवासी करोदीं कॉलोनी और हिरदेश बड़ोनिया आप पुत्र रामकिशन बड़ोनिया निवासी कमलागंज के द्वारा जमीन को हड़पने का प्रयास किया जा रहा हैं.
राकेश ने बताया की ऐसा कोई एग्रीमेंट उसके पिता ने नहीं बनवाया हैं. और 3 बीघा ज़मीन की कीमत एग्रीमेंट में 3 करोड़ 60 लाख दिखाई हैं. 10 लाख 1 हजार एडवांस देना बताया है जबकि एक रुपए भी नहीं लिया ना ही एग्रीमेंट कराया हैं. जिसकी शिकायत आज कलेक्टर जनसुनवाई में की गई है.

Be First to Comment