शिवपुरी: जिले के रन्नोद तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम अकाझिरी के जाटव हरिजन बस्ती के लोग आज कलेक्ट पहुंचे. जहां उन्होंने कलेक्टर से कुटीर की मांग की है.
जानकारी के अनुसार गांव के रहने वाले वीर सिंह जाटव ने बताया कि हमारे गांव में 60 परिवार हरिजन बस्ती में निवास करते है और झोपड़ी में रहते हैं लेकिन आज दिनांक तक हमें पक्का मकान यानी की कुटीर नहीं दी गई है ना ही सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है सरपंच और सचिन हमेशा कहते हैं की कुटीर आ जाएगी लेकिन आज दिनांक तक कुटीर नहीं मिली है.
वहीं गांव के बारेलाल जाटव का कहना है कि सरपंच और सेक्रेटरी भेदभाव करते हैं कहते हैं कि अगर तुम पक्के मकान में रहोगे तो दोनों में क्या फर्क होगा तुम हमारे बराबर आ जाओगे ऐसे आरोप लगाते हुए कलेक्टर से कुटीर की मांग की है.

Be First to Comment