शिवपुरी: शहर के कमलागंज में रहने वाले युवक ने लगातार जिला पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में तीन बार गोल्ड मेडल जीता है. इस बार भी गोल्ड मेडल जीतकर युवक ने स्टेट लेवल की प्रतियोगिता में स्थान पा लिया है.
जानकारी के अनुसार 5 जनवरी 2025 को शिवपुरी के वन विद्यालय में जिला पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. जिसमें कई लोगों ने भाग लिया था. जिसमें अमृतांश पाराशर पुत्र जय किशोर पाराशर निवासी कमलागंज ने 435 किलोग्राम वजन उठाकर गोल्ड मेडल जीता है. साथ ही स्टेट लेवल प्रतियोगिता में अपनी जगह बनाई है.
अमृतांश ने बताया कि इससे पहले भी दो बार डिस्ट्रिक्ट लेवल प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता हैं. लेकिन किसी कारणवश से वह स्टेट लेवल की प्रतियोगिता में भाग नहीं ले पाए थे. लेकिन इस बार वह स्टेट लेवल की प्रतियोगिता में भाग लेकर गोल्ड मेडल जीतकर शिवपुरी का नाम रोशन करेंगे.



Be First to Comment