शिवपुरी: जिले के कोलारस में जिला सहकारी बैंक की शाखा में हुए गबन में कोलारस पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया हैं.
बता दें की शिवपुरी जिला सहकारी बैंक की शाखा कोलारस में हुए 80 करोड़ रुपए के गबन में आरोपी सौरभ मेहर जिसके द्वारा गबन के दौरान अपनी यूजर आई डी का मेकर एवं चेकर आई डी का उपयोग कर अवैध रूप से राशि डेविट कर गबन किया गया है। आरोपी का थाना कोलारस के अपराध क्रमांक 15/22 में आज दिनांक 6 जनबरी 2021 को गिरफ्तार किया कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया हैं.

Be First to Comment