शिवपुरी: जिले के भोंती थाना क्षेत्र अंतर्गत आने बाले ग्रामीण बमेरा में महिला के पहले पति के लड़के ने घर आकर उसके पति पर गोली चला दी. जिसे जिला अस्पताल रेफर किता हैं जहाँ घायल का उपचार जारी हैं.
जानकारी के अनुसार हरिराम जाटव उम्र 40 साल निवासी ग्रामीण बमेरा ने बताया की 5 जनबरी 2025 की रात 2 बजे मेरे घर पर मेरी पत्नी के पहले पति का बेटा अभिषेक जाटव एवं उसका जेठ उत्तम जाटव निवासी ग्राम खडबई हाल निवासी चीनोर रोड डबरा आए और मुझसे कहने लगे की मेरी मम्मी को वापिस भेज दो. जब इसका विरोध किया तो अभिषेक ने कट्टे से गोली चला दी जो की सिर में लगी. इसके बाद अभिषेक कट्टा लेकर भाग गया. और कहकर गया की अगली बार जान से खत्म कर देंगे.
ममता जाटव ने बताया की पहले पति का बेटा अभिषेक मुझे कहीं और नहीं रहने देता है. कहता हैं की मेरे साथ ही रहो. और मुझसे मजदूरी करने की बोलता हैं. मेरे पहले पति 4 साल पहले बीमारी के चलते खत्म हो गए थे. जिसकी शिकायत भोंती थाने मै दर्ज कराई गई हैं.

Be First to Comment