Press "Enter" to skip to content

पोहरी नगर परिषद की 12 विंदुओ को लेकर बैठक हुई सम्पन्न, विधायक कैलाश कुशवाह हुए सम्मलित / Shivpuri News

शिवपुरी: पोहरी नगर परिषद कार्यालय में परिषद की साधारण सभा की 11 वी बैठक मंगलवार को हंगामे के साथ संपन्न हुई है। वैठक में विधायक कैलाश कुशवाह,अध्यक्ष रश्मि वर्मा,सीएमओ राघवेंद्र सिंह पालिया सहित 13 वार्ड पार्षद मौजूद रहे।
बैठक में मुख्य नगर पालिका अधिकारी राघवेंद्र सिंह पालिया ने 12 बिन्दुओ के साथ एजेंडा पेश किया जहां एजेंडे में 3 बिन्दुओ को लेकर वार्ड 14 के पार्षद मुकेश घाकड चकराना ने हंगामे के साथ विरोध दर्ज कराया। जानकारी देते हुए पार्षद मुकेश घाकड ने बताया कि एजेंडा में पुजारी भर्ती को लेकर धार्मिक स्थलों का स्पष्टिकरण नही था बही लीज पर दी गयी पुरानी दुकानों के किराया बढ़ाने को लेकर विरोध दर्ज कराया जिसमे ग्राम पंचायतों से मिली अचल संपत्ति का कोई भी व्योरा नही था। बही नवीन निर्मित 14 दुकानों की नीलामी को लेकर कहा कि जब तक निर्माण कार्य पूर्ण न हो तब नीलामी पर विचार नही किया जाएगा।जिसके बाद यह 3 बिंदु आगामी बैठक के लिए बड़ा दिये गए है।
बैठक में आउट सोर्स के माध्यम से हो रही भर्ती को लेकर जमकर हंगामा हुआ जिसे लेकर भर्ती प्रक्रिया को सार्वजनिक किया जाए साथ ही ऐसे युवाओं को भर्ती किया जाए जो योग्य हो।
बही इस दौरान विधायक कैलाश  कुशवाह ने नगर परिषद में फैली अव्यवस्थाएं के अनियमितताओं को लेकर नाराजगी ब्यक्त की ओर नगर पालिका अधिकारी को 10 दिन का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर यह हालात नही सुधारे तो सभी पार्षदों के साथ धरने पर बैठूंगा। बही नगर परिषद में अधूरे निर्माण कार्यो को लेकर नाराजगी व्यक्त की ओर कहा कि अगर ठेकेदार द्वारा गुणवत्तापूर्ण कार्य नही किया जा रहा तो सम्वन्धित के खिलाफ उचित कार्यवाही कर ब्लैक लिस्टेड करे। जैम पॉर्टल के माध्यम से चल रही खरीदी को लेकर कहा कि खरीदी प्रक्रिया में वित्तीय अनियमितताएं बरती गई तो कार्यवाही के लिए तैयार रहे।
बता दे कि नगर परिषद में भर्ती प्रकिया की पारदर्शिता को लेकर मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। जिस पर अधिकारी भी प्रकिया से सम्वन्ध न होने की कहकर पल्ला झाड़ते नजर आ रहे है।

इनका कहना है.

पोहरी के योग्य युवाओं को पारदर्शिता के साथ भर्ती कर मौका दिया जाये।अगर कोई गड़बड़ी होती है तो सभी मामलो को विधानसभा तक उठाऊंगा।
कैलाश कुशवाह विधायक पोहरी

नगर परिषद में 12 बिन्दुओ का एजेंडा पेश किया हंगामे के साथ 3 बिन्दुओ को आगे की बैठक के लिए बढ़ा दिये है।
मुकेश घाकड चकराना वार्ड पार्षद

नगर परिषद की 12 बिन्दुओ पर साधारण सभा की बैठक सम्पन्न हुई है।

राघवेंद्र सिंह सीएमओ पोहरी

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!