शिवपुरी: मंगलवार जनसुनवाई में आज अलग-अलग गांव के सैकड़ो ग्रामीण किसान जनसुनवाई में पहुंचे. जहां उन्होंने बताया कि उन्हें खाद नहीं मिल रही है. इस कारण से उन्हें समस्या का सामना करना पड़ रहा है.
जानकारी के अनुसार रामहेत गुर्जर निवासी खेरोना ने बताया कि कई दिनों से उन्हें खाद नहीं मिल रहा है. खाद लेने जाते हैं तो खाद देने वाले बताते हैं की ओटीपी नहीं आया हैं. ओटीपी भोपाल से आएगा इस कारण से उन्हें खाद न मिलने की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में वह कई दिनों से खाद लेने के लिए पहुंचते हैं. लेकिन उन्हें खाद नहीं मिल पा रहा हैं. इसी कारण से परेशान होकर आज वह कलेक्ट्रेट जनसुनवाई में पहुंचे वहीँ एक अन्य किसान ने बताया कि वह सुबह 6 बजे से लाइन में लगे हैं और हर दिन उन्हें अगले दिन की कहा जाता है जिस कारण से वह परेशानी का सामना कर रहे हैं जल्द ही खाद मिलने की गुहार कलेक्ट्रेट में किसानों ने लगाई है.

Be First to Comment