शिवपुरी में रविवार रात अज्ञात हत्यारे ने पति-पत्नी और पड़ोस में रहने वाली महिला की हत्या कर दी। पति का शव फंदे पर लटका मिला तो वहीं पत्नी के सिर में चोट के निशान मिले वहीं पड़ोसी महिला की गला दबाकर हत्या की आशंका जताई जा रही है।
पूरा मामला जिले के मायापुर क्षेत्र के राउटोरा गांव का है। जानकारी के मुताबिक, रविवार रात सीताराम लोधी (75 वर्ष), उनकी पत्नी मुन्नी बाई (70 वर्ष) और उनके पास में रहने वाली सूरज बाई (65 वर्ष) अपने घर में सो रहे थे। रात को अज्ञात हत्यारे ने उनकी हत्या कर दी। सुबह सीताराम के नाती ने शवों को देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पाया कि सभी तीनों के शव घर में पड़े हुए थे। सीताराम लोधी के गले में फंदा लगा था, मुन्नी बाई के सिर में चोट थी, जबकि सूरज बाई का गला दबाकर हत्या की गई थी।
एसपी मौके पर पहुंचे
घटना स्थल पर अनुविभागीय अधिकारी पिछोर प्रशांत शर्मा और पुलिस अधीक्षक अमनसिंह राठोड़ पहुच गए हैं और मामले की जांच शुरू कर दी। लेकिन अभी तक हत्या के कारण और हत्यारे की पहचान के बारे में फिलहाल कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है।
पड़ोसियों के मुताबिक, सीताराम लोधी और मुन्नी बाई का स्वभाव बहुत सरल था और उनकी आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं थी। उनकी कोई दुश्मनी या विवाद सामने नहीं आया है।
पुलिस अब इस मामले को सुलझाने के लिए सभी पहलुओं पर जांच कर रही है, लेकिन हत्यारे की पहचान और हत्या का कारण अभी भी रहस्य बना हुआ है। पुलिस टीम ने इलाके के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है और किसी भी सुराग के आधार पर आरोपी की पहचान की कोशिश की जा रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच को तेज कर दिया है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच पाई थी।
पिछोर एसडीओपी प्रशांत शर्मा का कहना हैं कि राउटोरा गांव में पति-पत्नी और उनके पड़ोसी के शव मिले हैं। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी हुई है।

Be First to Comment