शिवपुरी: शिवपुरी शहर में अवैध फड़ की तादाद बढ़ती जा रही हैं. जिसकी शिकायत पर एसडीएम ने मौके पर पहुंचकर अबैध फड़ पर कार्रवाई की है.
शिवपुरी एसडीएम उमेश कौरव ने बताया कि शहर में अवैध खनिज भंडार की शिकायत प्राप्त हो रही थी. शिकायत पर आज मनियर पेट्रोल पंप के पास जाकर फड़ पर जाकर देखा तो उस फड़ संचालक के पास खनिज भंडारण की अनुमति नहीं थी. मौके पर रेत का भंडारण मिला. जिसे जप्त कर उसपर कार्रवाई की जा रही है.

Be First to Comment