शिवपुरी। आज जिला स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट के सुपर 10 मुकावले के पहले दिन मैच से पहले देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के असामयिक निधन पर बूढदा और बैराड की टीमो सहित पूरे धोवनी और बूढदा के नागरिको एवं दर्शको ने शोक व्यक्त किया।
इस संबंध में टूर्नामेंट के संयुक्त व्यवस्थापक अंकुर गर्ग जी ने शुक्रवार को क्रिकेट स्टेडियम में मेच से पहले शोक सभा का आयोजन कर डॉ. सिंह के निधन पर दुःख व्यक्त किया। उन्होंने पूर्व पीएम डॉ. सिंह के व्यक्तित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। साथ ही उन्हें देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनियां भर के विद्वान अर्थशास्त्रियों में से एक बताया। कहा कि उनका व्यक्तित्व महान था। उनकी आर्थिक नीति पर जबरदस्त पकड़ थी। उनके द्वारा बनाई गई नई आर्थिक नीति के कारण ही तत्कालीन समय में भारत आर्थिक संकट के दौर से उबर पाया था। उनके सद्प्रयास से भारत पूरी दुनियां में खासकर अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में मजबूत पकड़ बनाने में सफल रहा था। देश स्व.मनमोहन सिंह के योगदान को कभी नहीं भूलेगा.
इसके साथ ही हनुमान स्टेडियम में दो मिनट का मौन धारण कर ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।
पहला मैच बैराड़ और कमेटी के बीच खेला गया। जहां बैराड़ ने यह मुकाबला एकतरफा जीता, दूसरे मैच में मुकाबला बेहद रोमांचक रहा इस मुकाबले में टोरिया ने 2 रन से जीत हासिल की। यहां बता दे कि यह आयोजन युवा नेता लोकेंद्र शर्मा द्वारा आयोजित किया जा रहा है। जिसमें 20 टीम शामिल हुई थी। अब कल का मैच अमरपुर और मोहना के बीच खेला जाएगा।

Be First to Comment