शिवपुरी: जिले की करैरा पुलिस ने 15 माह पुरानी नकबजनी का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर दो लेपटॉप कीमती 70 हजार रूपए के बरामद किए हैं.
बता दें की 19 सितंवर 2023 को मनोज पुत्र हरीराम लोधी उम्र 30 साल निवासी गल्ला मंडी के पास करैरा ने अपनी आनलाइन की दुकान करैरा से रात्रि के समय अज्ञात आरोपियों द्वारा दुकान का ताला तोडकर दुकान के अन्दर से दो लैपटाप, एक मोबाइल, पर्स व नगदी रुपये व कागजात चोरी करने के संबंध में रिपोर्ट की थी फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना करैरा पर अप०क्र० 659/23 धारा 457,380 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया.
करैरा थाना प्रभारी विनोद छावई ने बताया की आरोपी ब्रजेन्द्र उर्फ करुआ उर्फ राजकुमार पुत्र बाबूलाल रावत उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम करही थाना करैरा जिला शिवपुरी का थाना भितरवार के चोरी के अपराध में सब जेल डबरा जिला ग्वालियर में निरूद्ध है जिसे प्रोडेक्शन वारन्ट पर गिरफ्तार कर आरोपी के घर से चोरी गए दो लैपटॉप डैल व लेनोवो कम्पनी कीमती 70 हजार रुपए के बरामद किए तथा आरोपी को माननीय न्यायालय जे०आर० पर पेश किया गया है. पूर्व में ही आरोपी के दो साथी महेन्द्र कुशवाह निवासी बांसगढ़ व ममता ताजपुरिया निवासी भुज गुजरात को गिरफ्तार किया जा चुका है व चोरी गए मोबाइल फोन, नगदी रुपएl व कागजात जब्त किए थे. आरोपी पर पूर्व मे कई अपराध पंजीबद्ध हैं.
आरोपी बृजेन्द्र उर्फ करुआ उर्फ राजकुमार रावत घटना दिनांक के बाद पुणे भाग गया था जो आदतन चोर व नकबजन है जिसके विरूद्ध पुणे महाराष्ट्र एवं थाना भितरवार जिला ग्वालियर व थाना करैरा शिवपुरी में कई चोरी व नकबजनी के अपराध पंजीबद्ध है.
इनकी रही भूमिका थाना प्रभारी करैरा निरी० श्री विनोद सिंह छावई, सउनि शैलेन्द्र सिंह चौहान, प्र०आर० प्रभावती लोधी, प्र०आर० राजेन्द्र यादव, प्र०आर० 1002 शरद कुमार, आर० शिवम यादव, विकाश भारद्वाज, आर० दीपेन्द्र सिंह गुर्जर, आर० कुलदीप सिंह, आर० गजेन्द्र शर्मा, आर० सोनू श्रीवास्तव की अहम भूमिका रहीं.

Be First to Comment