शिवपुरी: जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले फतेहपुर क्षेत्र में अवैध उत्खनन का खेल जोरों शोरों से चालू है। प्रशासन ने कुछ समय पूर्व ही वहां चल रहे अवैध उत्खनन को बंद करते हुए उत्खननकर्ता पर मामला दर्ज कराया था। पर उत्खननकर्ता के हौंसले इतने बुलंद है कि उन्होंने फिर से अवैध उत्खनन चालू कर दिया। जिसकी आज शुक्रवार की सुबह 9 बजे अवैध उत्खनन का कवरेज करने गए नईदुनिया के पत्रकार देवेंद्र समाधिया के साथ उत्खननकर्ता गजराज रावत और उसके एक अन्य साथी ने मारपीट करते हुए बंधक बनाने का प्रयास किया। एवं पत्रकार की गाड़ी की चाबी और स्वेटर छीन ले गए। और जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। वही कोतवाली थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं.

Be First to Comment