शिवपुरी: शहर की थीम रोड पर माधव चौक से पहले एक नाबालिक की बाइक फिसल गई. जिसके कारण नाबालिक के सिर में 6 टांके आए हैं. जिसका जिला अस्पताल में उपचार जारी है.
जानकारी के अनुसार धीरज परिहार ने बताया कि उनका बेटा कृष्ण परिहार उम्र 17 साल निवासी करोंदी कॉलोनी घर से नया मोबाइल लेने के लिए बाइक से माधव चौक जा रहा था. तभी कमलागंज से निकला तो थीम रोड पर उसकी बाइक फिसल गई. इसके कारण वह नीचे गिर गया. परिजनों को जैसे ही उसकी सूचना लगी तो जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टर ने बताया कि उसके सिर में 6 टांके आए हैं. इसके अलावा हाथ पैर में चोट भी लगी हैं. जिसका जिला अस्पताल में उपचार जारी है.

Be First to Comment