शिवपुरी: जिले के करैरा विधानसभा से पूर्व विधायक जसवंत जाटव पर युवक ने कई आरोप लगाए हैं. युवक का पूर्व विधायक़ से गाड़ी एक्सीडेंट का लेनदेन हैं. जिसे देने में पूर्व विधायक आनाकानी कर रहे थे. जिसके बाद पूर्व विधायक़ ने युवक को व्हाट्सप्प पर कॉल पर गाली गलोच कर दी, साथ ही हरिजन एक्ट के झूठे केस में फ़साने की धमकी भी दे डाली.
जानकारी के अनुसार सुधीर तिवारी पुत्र प्रेमनारायण तिवारी निवासी सुनारी ने बताया की मेरी गाड़ी का एक्सीडेंट पूर्व विधायक जसवंत जाटव के ड्राइवर ने कर दिया था. जिसके बाद पूर्व विधायक ने पैसे देने की बोल दिया था. लेकिन लगातार पैसे मांगने के बाद पूर्व विधायक जसवंत जाटव पैसे देने में आनाकानी करने लगे. जिसके बाद 25 दिसम्बर की रात्रि पूर्व विधायक जसवंत जाटव का व्हाट्सप्प पर कॉल आया और गाली गलोच करने लगे और हरिजन एक्ट के झूठे केस में फ़साने की धमकी भी दे डाली. और कहा की मेरे साथ कुछ भी घटना घटित होती हैं तो उसके जिम्मेदार करैरा के पूर्व विधायक जसवंत जाटव होंगे. जिसकी शिकायत आज पीड़ित युवक ने करैरा थाने में दर्ज कराई हैं. और कल एसपी ऑफिस में भी शिकायत दर्ज कराने की बात कहीं हैं.


Be First to Comment