शिवपुरी: खबर पोहरी अनु विभाग के बैराड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम खोदा से निकलकर सामने आ रही है। मामला आज का है 20 बीघा फसल नष्ट और 8 बीघा मूंगफली की फसल को आग लगाकर नष्ट करने के मामले को लेकर दर्जन भर लोग बैराड़ थाने रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचे। अतर सिंह पुत्र बचनु परिहार उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम खोदा नई जानकारी देते हुए बताया की मेरे पिताजी सुबह जब कुआं पर गए तो उन्होंने घर वापस आकर बताया कि कुआं पर रखी फसल में आग लगकर नष्ट हो गई है। उसके बाद परिजनों ने थाने पर आकर बताया कि 4 बीघा मूंगफली की फसल और 2 बीघा मूंगफली के बल्लर में आग लगाकर नष्ट कर दी है। खबर लिखे जाने तक परिजनों का आरोप है कि जब हम दर्जन भर लोग बैराड़ थाने पर रिपोर्ट दर्ज करने आए तो पुलिस द्वारा कोई सुनवाई नहीं की जा रही है। हमारे द्वारा 20 दिन से चक्कर लगाए जा रहे हैं फिर भी बैराड़ थाना पुलिस द्वारा रिपोर्ट दर्ज नहीं की जा रही है। हमारी पहले से हरिबल्लभ कुट्टू परिहार से लड़ाई चल रही है। और पुलिस कोई सुनवाई नहीं कर रही है। ना ही कोई एफ आई आर काटी जा रही है। खबर लिखे जाने तक पीड़ित लोग थाने पर बैठे हुए थे.

Be First to Comment