शिवपुरी: जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले नरैयाखेड़ी गांव में एक 50 वर्षीय रेड पर अज्ञात वृद्ध पर हमला कर दिया. परिजनों ने वृद्ध को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया हैं. जहां पर उसका का उपचार जारी है.
जानकारी के अनुसार शिमला जाटव ने बताया कि उसके चाचा रामेश्वर जाटव उम्र 50 साल खेत पर मोटर की कुंडी लगाने गए थे. इसी दौरान पीछे से अज्ञात युवक ने सिर पर कुल्हाड़ी या सरिया से हमला कर दिया. जिसके कारण वह वहीं पर गिर गए. इसके बाद परिजनों को जानकारी जैसे ही लगी तुरंत 100 नंबर लगाया और जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां पर घायल के सिर में 8 टांके आए हैं. जिसका गंभीर हालत में जिला अस्पताल में उपचार जारी है. फिलहाल हमला किसने किया यह स्पष्ट नहीं हो सका है.

Be First to Comment