शिवपुरी। आश्रम से लापता हुई झारखंड की पांच युवतियों में से तीन का तो पता चल गया है लेकिन अभी भी दो लापता है। बताया जाता है कि इन लड़कियों को चूड़ी फैक्ट्री में काम दिलाने के बहाने शिवपुरी लाया गया था। सूत्रों के मुताबिक जिस 17 साल की किशोरी को बैराड़ की महिला ने 90 हजार में खरीदा था उसे सवाई माधौपुर में अपनी बेटी के पास भेज दिया और उससे वैश्यावृत्ति करवाई गई। वहीं राजस्थान के झालाबाड़ में जिस लड़की को एक लाख रुपए में राकेश मीणा खरीदकर ले या था उससे गृहस्थी का काम तो कराया ही जा रहा था और उसी परिवार के तीन-चार लोग उसका लगातार शारीरिक शोषण कर रहे थे। झारखंड की भरसूला थाना पुलिस गुरूवार की शाम को ही तीनों लड़कियों को अपने संग ले गई। इसके अलावा खरीद फराख्त में शामिल आरोपितों को भी गिरफ्तार कर ले जाया गया है। अभी भी दो युवतियां गायब बनी हुई है।पांचों लड़कियों की खरीद फरोख्त में सबसे अहम भूमिका उड़ीसा के राजू व व भूरा की बताई जा रही है। यानी मानव तस्करी में उड़ीसा के दो व्यक्ति और झारखंड का एक युवक शामिल है। शिवपुरी जिले में लाकर पहले कितनी और लड़कियां बेचीं, राजू और भूरा की गिरफ्तारी से इस बात का खुलासा होगा।

आश्रम से लापता किशोरी से सवाई माधौपुर में कराई की वैश्यावृत्ति, अभी भी दो लापता / Shivpuri News
More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »
- सुरवाया थाना क्षेत्र अंतर्गत खुटेला के पास मिला मृत अवस्था में भालू / Shivpuri News
- संजय कॉलोनी में लाश मिलने से फैली सनसनी नशे का आदि था युवक /Shivpuri News
- मड़ीखेड़ा डैम के आठ गेट बंद, दो से छोड़ा जा रहा 250 क्यूसेक पानी / Shivpuri News
- थाने में आरोपित को पीटते हुए एएसआइ का वीडियो हुआ प्रसारित, एसपी बोले जांच करेंगे / Shivpuri News
- ब्राह्मण समुदाय को लेकर उमा भारती के करीब प्रीतम ने की अमर्यादित टिप्पणी / Shivpuri News
Be First to Comment