शिवपुरी: जिले के नरवर में एक देवरानी को उसकी भाभी पर शक है कि वह उसके पति को रखी हुई है. इसी के चलते उसने अपनी भाभी के पति को अपने ससुरालीजनों से पिटवाया और जान से मारने की धमकी दी है. जिसकी शिकायत न होने के चलते आज पूरा परिवार कलेक्ट्रेट पहुंचा. जहां उन्होंने उचित कार्रवाई की मांग की है.
जानकारी के अनुसार उमराव सिंह कुशवाह पुत्र प्रेम सिंह कुशबाह उम्र 34 साल निवासी वायपास रोड बार्ड नंबर 2 थाना नरवर ने बताया की रोज की तरह धुवाई चौराहे पर सब्जी का ठेला लगाया था. 30 सितंबर की शाम 6.30 बजे पुरानी रंजिस के चलते मेरे छोटे भाई अनिल कुशवाह की ससुराल सुल्तान गाँव के मंगल सिंह कुशबाह पुत्र दुलुआ कुशबाह, केशव कुशबाह पुत्र मंगल सिंह कुशवाह, रमेश कुशवाह पुत्र मंगल सिंह कुशवाह निवासी ग्राम सुल्तानपुर आए और मारपीट करने लगे. जिसके बाद पुलिस में रिपोर्ट की गई. पिछले एक माह से पीड़ित का मेडिकल कॉलेज में उपचार जारी हैं.
आज पूरा परिवार कलेक्ट्रेट पहुंचा. जहाँ उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की हैं. पीड़ित की पत्नी ने बताया की उसकी देवरानी कहती हैं की तू मेरे पति को रखे हुए हैं. इसलिए तेरे पति को पिटवाउंगी. और बच्चों को भी जान से खत्म करवा दूँगी. इसलिए परिवार ने मांग की हैं की जल्द से जल्द उचित कार्रवाई की जाए.
Be First to Comment