शिवपुरी: शहर की देहात पुलिस ने 57 ग्राम स्मैक कीमती 12 लाख रुपए के साथ आरोपी रवि रावत को गिरफ्तार किया हैं.
देहात थाना प्रभारी रत्नेश यादव ने बताया की 29 अक्टूबर को सूचना प्राप्त हुई की एक व्यक्ति ककरवाया कट फोरलाइन शिवपुरी थाना देहात पर आरोपी रवि रावत पुत्र परमाल सिंह रावत उम्र 22 साल निवासी ग्राम भटऊआ थाना थाना कोलारस हाल न्यू सरस्वती कालॉनी शिवपुरी स्मैक बेचने की फिराक में खड़ा हैं तत्काल आरोपी से 57 ग्राम स्मैक जिसकी कीमत करीबन 12 लाख रुपए को जप्त कर धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट में आरोपी को गिरफ्तार किया गया है एवं आरोपी के विरुद्ध अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।
इनकी रहीं सराहनीय भूमिका: निरीक्षक रत्नेश सिंह यादव थाना प्रभारी देहात, सउनि विनोद गुर्जर, सउनि केदार सिह, प्रआर.201 सुनील भार्गव, प्रआर. 548 दीपचन्द्र, प्रआर. 281 आदेश धाकड, प्रआर. 570 विनय सिंह, प्रआर. 844 केशव सिह, प्रआर. 342 मोहन सिह चौहान, प्रआर. 86 भगवत चतुर्वेदी, प्रआर. 380 धमेन्द्र सेगर, आर.511 बदन सिंह आर. 182 दिनेश सिंह, आर. 708 रणवीर शर्मा, आर. 580 दिलशाद खान, आर. 129 राघवेन्द्र, आर. 683 मनोज सिह थाना देहात जिला शिवपुरी की मुख्य भूमिका रही है।
Be First to Comment