Press "Enter" to skip to content

20 ग्राम स्मैक के साथ आरोपी राघवेंद्र रावत गिरफ्तार, मगरोनी के पंजाब ठाकुर से खरीदकर बेचता था आरोपी स्मैक / Shivpuri News

शिवपुरी: जिले की करैरा पुलिस ने स्मैक एवं चोरी की मोटर साईकिल के साथ आरोपी को दबोचा. करैरा पुलिस ने फरार आरोपी को 20 ग्राम स्मैक, एक चोरी की मोटर साइकिल कुल कीमत 4 लाख के साथ गिरफ्तार किया हैं.

करैरा थाना प्रभारी विनोद छावई ने बताया की अक्टूबर को करैरा पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति भितरवार रोड ग्राम खैराघाट की पुलिया के पास स्मैक बेचने के लिए आया है। सूचना पर भितरवार रोड ग्राम खैराघाट की पुलिया के पास पहुंचे तो आरोपी ने अपना नाम राघवेन्द्र रावत पुत्र सरमन रावत उम्र 27 साल निवासी ग्राम स्याऊ थाना करहिया जिला ग्वालियर का होना बताया. आरोपी से स्मैक 20 ग्राम जप्त की एवं एक इलैक्ट्रोनिक कांटा मिला. स्मैक की कीमत लगभग 4 लाख रुपए हैं.

आरोपी राघवेन्द्र रावत ने बताया की करीब दो साल से स्मैक बेचने का काम कर रहा हैं तथा पंजाब ठाकुर निवासी मगरौनी से ढाई से तीन हजार रुपए प्रति ग्राम खरीदता हैं. लोगो को 10 से 12 हजार रुपए प्रति ग्राम के हिसाब से बेचता हैं. आज मगरौनी से पंजाब ठाकुर से स्मैक खरीद कर विक्रय करने के लिए आया था. आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 737/24 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया. आरोपी से जो मोटरसायकिल बरामद हुई हैं वह भी चोरी की हैं. आरोपी राघवेन्द्र रावत पुत्र सरमन रावत उम्र 27 साल निवासी ग्राम स्याऊ थाना करहिया जिला ग्वालियर के खिलाफ पूर्व मे 8 प्रकरकरण पंजीबद्ध हैं. आरोपी पंजाव पुत्र नरेश सिंह परमार उम्र 32 साल नि. निजामपुर मगरौनी थाना नरवर जिला शिवपुरी के बिरुद्ध पूर्व मे 9 अपराध पंजीबद्ध हैं.
इनकी रही भूमिका– थाना प्रभारी करैरा निरी0 श्री विनोद छावई ,उनि के0पी0शर्मा,  आर 1165 मत्स्येन्द्र सिहं , आर 338 हरेन्द्र गुर्जर , आर 38 मलखान गुर्जर, आर 918 मुकेश अहिरवार , आर 617 ओमप्रकाश रावत , आर 262 सतेन्द्र सिंह सिकरवार , आर 670 देवेश तोमर , आर चालक 117 रामअवतार गुर्जर की अहम भूमिका रहीं.

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!