Press "Enter" to skip to content

पोहरी आईटीआई के सामने अज्ञात चोरों ने बोला धावा, सोने-चांदी के जेवरात सहित नगदी चोरी / Shivpuri News

शिवपुरी: जिले के पोहरी थाना क्षेत्र के आईटीआई के सामने की है जहाँ बीती रात चोरों ने घर का ताला तोड़कर करीब एक लाख रुपए की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। परिवार जनो को चोरी की घटना का पता सुबह चला जब पड़ोसी ने फोन कर सूचना दी तभी उन्होंने देखा कि घर के ताले टूटे पड़े हैं। चोर घर में रखा कीमती सामान समेट कर फरार हो गए। घटना की जानकारी पोहरी थाना पुलिस को दी गई जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
जहाँ फरियादी ने मंगलवार सुबह 12 बजे थाना पहुँचकर बताया कि वह 30 सितम्बर को रात 1 बजे सो गए थे तभी करीब 4:30 बजे पड़ोसी का फोन आया की पूरी तरफ से कोई भागता हुआ आया है आप अपने छत पर जाकर देखो जब उठकर देखा तो दरबाजे व अलमारी का ताला टूटा पड़ा मिला ओर सामान विखरा पड़ा मिला। जहाँ अलमारी में रखा सोने का हार, 4 चुडिया,अंगूठी,कानो के फूल,पायल,चांदी की करधौनी सहित 45500 नगदी अज्ञात चोरी कर ले गये। पुलिस ने फरियादी की सूचना पर से अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर सुराग लगाना शुरू कर दिया है।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!