शिवपुरी। जिले में नव पदस्थ डीपीसी दफेदार सिंह सिकरवार ने बैठकों के दौरान शिक्षकों को नियमित व समय पर स्कूल संचालक को लेकर लगातार हिदायत दी थी बावजूद इसके कुछ लापरवाह शिक्षकों की लापरवाही लगातार जारी रही और अब डीपीसी ने ऐसे लापरवाह शिक्षकों के खिलाफ कठोर कार्रवाई का रुख अख्तियार कर लिया है। गुरुवार को डीपीसी सिकरवार ने एपीसी उमेश करारे व अतर सिंह राजौरिया के साथ नरवर व शिवपुरी विकासखंड के आधा दर्जन से अधिक स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण किया।इस दौरान कुछ स्कूल तो विधिवत संचालित मिले लेकिन कुछ स्कूलों में लापरवाही सामने आई है ।शिवपुरी-नरवर रोड पर स्थित प्राथमिक विद्यालय ऐरावन पर दोपहर 3:25 बजे व इसी रोड पर मौजूद प्राथमिक विद्यालय चांड पर दोपहर 3:50 बजे समस्त शिक्षक नदारद मिले और स्कूल पर ताले झूल रहे थे। इसके अलावा मगरौनी के प्राथमिक विद्यालय पुरानी मगरौनी में दोपहर 1:00 बजे सहायक शिक्षक पदमचंद जैन हस्ताक्षर कर स्कूल से नदारद थे। इसी तरह कुछ अन्य स्कूलों में भी शिक्षक अनुपस्थित मिले हैं इन सभी के खिलाफ वेतन काटने सहित कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई प्रस्तावित कर दी गई है।
बिलौनी में शिक्षक और अतिथि दोनों नदारद
इधर नरवर के ही एकीकृत माध्यमिक विद्यालय बिलौनी में डीपीसी जब दोपहर 1:40 बजे पहुंचे तो यहां पदस्थ माध्यमिक शिक्षक बलवीर सिंह तौमर बिना सूचना के 24 सितंबर से अनुपस्थित मिले। जबकि यहां पदस्थ अतिथि शिक्षक अमित कुमार मिश्रा 29 अगस्त से 9 सितंबर तक व 23 सितंबर से निरीक्षण दिनांक तक गैर हाजिर पाए गए।अतिथि शिक्षक की सेवा समाप्त करने की कार्रवाई की जा रही है। इससे पहले डीपीसी दोपहर 12:00 बजे प्राथमिक विद्यालय चक ढिगवास पहुंचे यहां पदस्थ एकमात्र शिक्षक तो मौजूद मिला लेकिन छात्र उपस्थित बेहद न्यून थी और शैक्षणिक स्तर भी अपेक्षाकृत नहीं पाया गया। प्राथमिक विद्यालय पुरानी मगरौनी में दर्ज 22 बच्चों में से महज तीन उपस्थित मिले। शाला भवन व परिसर में गंदगी का आलम था। इसी तरह दोपहर 2:30 बजे प्राथमिक विद्यालय कल्याणपुर में एकमात्र शिक्षक मौजूद था लेकिन एक भी छात्र उपस्थित नहीं मिला। यहां भी शाला परिसर गंदगी से पटा था।
ये स्कूल मिले विधिवत संचालित
जहां कुछ स्कूलों में लापरवाही सामने आई है तो वहीं निरीक्षण के दौरान कई स्कूल विधिवत संचालित भी मिले। दोपहर 11:20 बजे प्राथमिक विद्यालय देवरी में पदस्थ तीनों शिक्षक मौजूद थे और शाला विधिवत संचालित थी। इसी तरह माध्यमिक विद्यालय चक ढिगवास 12:20 बजे सभी शिक्षकों की उपस्थिति में विधिवत संचालित था। यहां शाला परिसर भी स्वच्छ मिला और बच्चों का शैक्षणिक स्तर भी संतोष जनक पाया गया।
इनका कहना है
निरीक्षण के दौरान जो स्कूल बंद मिले हैं या शिक्षक गैर हाजिर मिले हैं उनका वेतन तो काट ही रहे हैं साथ ही कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई का प्रस्ताव भी वरिष्ठ कार्यालय को भेज दिया है।अतिथि शिक्षक की सेवा समाप्त की कार्यवाही की जा रही है। सभी शिक्षक समय पर और नियमित स्कूलों का संचालन करें अन्यथा लापरवाहों पर इसी तरह कठोर कार्रवाई की जाएगी
दफेदार सिंह सिकरवार
डीपीसी शिवपुरी

डीपीसी का निरिक्षण: ऐरावन और चांड स्कूल पर मिले ताले, मगरौनी में हस्ताक्षर कर शिक्षक नदारद / Shivpuri News
More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
- रन्नोद तहसील की ग्राम पंचायत विजयपुरा अंतर्गत सूखा राजापुरा के 25 ग्रामीण पहुँचे कलेक्ट्रेट, बोलें आवास के बदले सरपंच-सचिव मांगते है 20 हजार / Shivpuri News
- देहरदा गाँव के 50 ग्रामीण पहुँचे कलेक्ट्रेट, बोलें बाढ़ के कारण घरों में भरा था पानी, पटवारी की गलती से नहीं मिली सहायता राशि, केंद्रीय मंत्री सिंधिया के नाम पत्र / Shivpuri News
- शिवपुरी में मेडिकल कॉलेज के सामने गुमठियां हटाईं: श्रीलाल कुआं क्षेत्र से ठेले पर भी कार्रवाई, नगरपालिका ने 5 हजार का जुर्माना वसूला / Shivpuri News
- शिवपुरी के कफार गांव में रातों-रात रखी गई अंबेडकर प्रतिमा: सुबह देख ग्रामीण हैरान हुए, प्रशासन और पुलिस कर रही जांच / Shivpuri News
- खनियांधाना के अछरौनी के रमपुरा गांव के पास भिंड भोपाल नेशनल हाईवे पर किया ग्रामीणों ने डेडबॉडी रख कर किया चक्का जाम / Shivpuri News
More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »
- रन्नोद तहसील की ग्राम पंचायत विजयपुरा अंतर्गत सूखा राजापुरा के 25 ग्रामीण पहुँचे कलेक्ट्रेट, बोलें आवास के बदले सरपंच-सचिव मांगते है 20 हजार / Shivpuri News
- देहरदा गाँव के 50 ग्रामीण पहुँचे कलेक्ट्रेट, बोलें बाढ़ के कारण घरों में भरा था पानी, पटवारी की गलती से नहीं मिली सहायता राशि, केंद्रीय मंत्री सिंधिया के नाम पत्र / Shivpuri News
- शिवपुरी में मेडिकल कॉलेज के सामने गुमठियां हटाईं: श्रीलाल कुआं क्षेत्र से ठेले पर भी कार्रवाई, नगरपालिका ने 5 हजार का जुर्माना वसूला / Shivpuri News
- शिवपुरी के कफार गांव में रातों-रात रखी गई अंबेडकर प्रतिमा: सुबह देख ग्रामीण हैरान हुए, प्रशासन और पुलिस कर रही जांच / Shivpuri News
- खनियांधाना के अछरौनी के रमपुरा गांव के पास भिंड भोपाल नेशनल हाईवे पर किया ग्रामीणों ने डेडबॉडी रख कर किया चक्का जाम / Shivpuri News
Be First to Comment