Press "Enter" to skip to content

शिवपुरी से व्यापारी का लोडर चोरी कर पनिहार में राहगीर को टक्कर मारी, घेरा तो गोली मार कर भागे, जंगल में सर्चिंग जारी / Shivpuri News

शिवपुरी के करैरा अनुभाग में सीहोर क्षेत्र से एक व्यापारी का लोडर एमपी 33 जी 0542 बीती रात चोरी हो गया। चोर रिनाल्ट ट्राइबर कार में सवार होकर आए थे। लोडर चोरी कर यह चोर ग्वालियर की तरफ भागे। ग्वालियर में पनिहार के पास से गुजर रहे थे। तभी मिर्चा गांव के रहने वाले भूरा गुर्जर की गाड़ी में टक्कर मारी और चोर भाग निकले। भूरा घायल हो गया और उसने अपने भाई राघवेंद्र गुर्जर को सूचना दे दी। राघवेंद्र अपने साथियों के साथ पहुंच गया। यहां जब चोरों की गाड़ी को घेरा तो चोरों ने फायरिंग कर दी और गोली राघवेंद्र के पैर में जा लगी।
इसके बाद दहशत फैल गई। चोरों ने चोरी के लोडर को यहीं छोड़ दिया इसके बाद कार एमपी 07 जीबी 9262 से मोहना की तरफ भागे। यहां भागने के चक्कर में चोरों की कार डिवाइडर पर चढ़ गई। गांववालों ने पुलिस को भी सूचना दे दी। पुलिस भी पीछे लगी थी। चोरों ने गाड़ी यहीं छोड़ी और जंगल में भाग गए। जैसे ही पुलिस अधिकारियों को सूचना मिली तो पुलिस अधिकारियों ने तीन थाने की फोर्स को चोरों की तलाश में लगा दिया। रात तक चोरों की जंगल में तलाश जारी थी। चोरों का सुराग नहीं लगा है।

कार में मिले हथियार और कारतूस
रिनाल्ट कार में हथियार और कारतूस मिले हैं। पुलिस को व्यापारी का लोडर भी मिल गया है। पुलिस पड़ताल कर रही है.

रिनाल्ट कार किसके नाम है। आशंका है, यह कार चोरी की हो सकती है। अगर चोरों की ही कार निकली तो पहचान आसानी से हो सकेगी। पुलिस हाइवे पर सीसीटीवी कैमरे भी खंगाल रही है।


आधा दर्जन थे बदमाश

गांववालों ने बताया कि आधा दर्जन बदमाश कार में थे। इन बदमाशों की घेराबंदी के लिए टीमे लगी है। इन बदमाशों ने गोली मारने में भी चूक नहीं की, इसलिए आशंका है- यह खतरनाक अपराधी हैं।

शिवपुरी से चोरी गए लोडर को लेकर चोर आ रहे थे। पनिहार में टक्कर मारने के बाद भागे और जब गांव वालों ने घेरा तो गोली चला दी। चोरों की गाड़ी और हथियार मिले हैं। इनकी तलाश में टीमें जंगल में लगी हैं।

अमित सांघी, डीआइजी, ग्वालियर रेंज।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!