शिवपुरी: जिले के पायगा गांव एवं बनयानी गांव के बीच में महुअर नदी पर रपटा स्वीकृत और सड़क निर्माण की स्वीकृति के लिए आज ग्रामीणों ने एकत्रित होकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर मांग की है.
ग्रामीणों ने बताया कि बनयानी गांव से पाय गा गांव के बीच महुअर नदी पड़ती है. जब बरसात में महुअर नदी भर जाती है तो नदी के बीच में से निकलना मजबूरी हो जाती है. सड़क भी पूरी दलदल की तरह हो जाती है. जिससे निकलना मुश्किल हो जाता है. इसलिए नदी पर रपटा के साथ-साथ सड़क निर्माण भी कराया जाए. जिससे ग्रामीण आसानी से निकल सकें.
Be First to Comment