शिवपुरी: कोतवाली पुलिस ने असामाजिक तत्वों के विरूद्ध बडी कार्यवाही कर सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर उत्पात करने वाले व आम लोगों को परेशान करने वाले 02 आरोपियों को गिरफ्तार कर जुलूस निकालकर असामाजिक तत्वों को चेताया हैं.
कोतवाली पुलिस ने बताया की 21 सितंबर को सूचना मिली कि फतेहपुर रोड कॉम्पलेक्स शिवपुरी के पास सूचना मिली दो व्यक्ति उत्पात कर रहे है जो तत्काल ही पुलिस टीम द्वारा दविश दी गई जो मौके से आरोपी 1. मुकेश कुशवाह पुत्र श्रीलाल कुशवाह उम्र 25 साल नि0 ठकुर बाबा कालोनी शिवपुरी 2. अकरम खान पुत्र इकबाल खांन उम्र 30 साल नि० लालमाटी मस्जिद के पास के उत्पात करते मिले जिससे लोगो में भय का वातावरण उत्पन्न हुआ जो उक्त सभी व्यक्तियों को तत्काल ही क्रमशः इस्त.क्र. 143/24, 144/24 धारा 170,126/135(3) बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार किया गया एवं आरोपीगणों एसडीएम न्यायालय शिवपुरी पेश किया गया।
सराहनीय भूमिकाः उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना कोतवाली रोहित दुबे, प्र0आर0 504 ऊदल गुर्जर, प्र0आर0 374 गजेन्द्र परिहार, आर0 देवेन्द्र रावत, आर0 अजय यादव, आर0 103 जगदीश रावत, आर० विजय निगम की विशेष भूमिका रही।
Be First to Comment