शिवपुरी: सोशल मीडिया पर अमर्यादित पोस्ट करने पर शिवपुरी पुलिस की कार्यवाही, पुलिस थाना रन्नौद द्वारा कार्यवाही करते हुए भगवान राम व सीता माता के विरुद्ध अमर्यादित पोस्ट करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया.
आरोपी के द्वारा भगवान राम व सीता माता के विरुद्ध फेसबुक पर अमर्यादित पोस्ट डाली जिस पर पुलिस द्वारा संज्ञान लेते हुये तुरंत कार्यवाही की गई. दिनाँक 31 अगस्त को भगवान के लिए अमर्यादित पोस्ट डालने वाले आरोपी कल्यान पुत्र पप्पू जाटव उम्र 26 साल निवासी ग्राम बामौरकला के विरुद्ध थाना रन्नौद पर अपराध क्र. 160/24 धारा 299 बीएनएस का पंजीबद्ध किया गया था, जिसे पुलिस ने आज बस स्टैण्ड रन्नौद से कल्यान जाटव को गिरफ्तार किया गया है.
सराहयनीय भूमिका: उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रन्नौद उप निरीक्षक अरविन्द सिंह चौहान सउनि ब्रजमोहन सैलर, आर. 846 महेश पटेलिया, आर. 886 सिद्धनाथ गौड, आर. 1086 राजवीर पवैया की सराहयनीय भूमिका रही है।
Be First to Comment