Press "Enter" to skip to content

आर्मी लिखी कार से हो रही थी शराब की तस्करी, 9 पेटी देशी शराब सहित आरोपी को किया गिरफ्तार / Shivpuri News

शिवपुरी: अवैध शराब के खिलाफ शिवपुरी पुलिस की कार्यवाही, बामौरकलां थाना पुलिस ने एक कार को 9 पेटी देशी शराब के परीवहन करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर कार्यवाही की गयी है.

बामोरकलां थाना प्रभारी नीतू धाकड़ ने बताया की 16 सितंबर को सूचना प्राप्त हुई थी की एक कार में अवैध शराब भरकर खनियाधाना से बामौरकलां से आ रही है। जिस पर पीछे आर्मी लिखा हुआ है। उक्त सूचना पर तत्काल कार्यवाही की गई तो एक अल्टो कार क्र.एमपी 06 सीए 1659 खनियाधाना से बामौरकलां की तरफ आती दिखाई दी जिस पर आर्मी लिखा हुआ था जिसे समक्ष गवाहन चैक किया तो उसमें 09 पेटी देशी प्लेन शराब रखे मिले जिसके संबंध में गाड़ी चालक से शराब परिवहन करने के वैध लायसेंस चाहा गया तो न होना बताया जिस पर समक्ष गवाहन अल्टो कार क्र. एमपी 06 सीए 1659 एमपी 06 सीए 1659 कीमती करीबन 300000 रुपये एवं 09 पेटी देशी प्लेन शराब प्रत्येक पेटी में 50-50 क्वाटर कुल 450 क्वाटर कीमती करीबन 36000 रुपये को विधिवत जप्त किया गया एवं आरोपी को विधिवत गिरफ्तार किया गया । उक्त आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 139/2024 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी नीतूसिंह धाकड़,प्र.आर. 493 गजेन्द्र सिंह सोलंकी, आर. 857 धर्मेन्द्र धाकड़, आर. चालक 1029 मोहित शर्मा,आर. 606 सत्यम बैरागी की सराहनीय भूमिका रही.

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!