शिवपुरी: फोर व्हीलर शोरूम को अनुबंध से पहले खाली करने से रोकने पर अड़े भाजपा जिला उपाध्यक्ष दिलीप मुदगल शनिवार को विधायक प्रीतम लोधी ने एंट्री की दरअसल, भवन मालिक की हैसियत से मुदगल ने शोरूम पर ताले लगा दिए थे। जिन्हें विधायक लोधी ने पुलिस के साथ आकर तुड़वा दिया और शोरूम को खाली करा दिया।
शिवपुरी बायपास पर टाटा मोटर्स का शोरूम भाजपा जिला उपाध्यक्ष मुदगल के भवन में किरए पर चल रहा था। टाटा मोटर्स के साथ जनवरी 2025 तक का अनुबंध था। इस दौरान नया शोरूम बड़ौदी के पास बन जाने से ऑटोमोबाइल डीलर मुकेश अग्रवाल इस किराए का भवन खाली करना चाह रहे थे। सितंबर में इसे खाली करने पर भवन मालिक मुदगल ने जनवरी तक के अनुबंध का हवाला दिया। उनका कहना था एक माह पहले दिसंबर तक इसे खाली कर देना। इसके साथ ही शोरूम खाली करने से रोकने ताला डाल दिया। इस पर डीलर मुकेश अग्रवाल ने अपने मित्र पिछोर विधायक लोधी को मदद के लिए बुला लिया।
सितंबर तक दिया किरायाः अग्रवाल
हमारा नया शोरूम बन चुका है, इसलिए सितंबर क किराया देकर शोरूम खाली करने की बात कही थी। लेकिन भवन मालिक अनुबंध के मुताबिक जनवरी तक रोकने पर अड़े थे। जब हमारा शोरूम बन चुका है तो हम अनावश्यक किराया क्यों देंगे।
मुकेश अग्रवाल, ऑटोमोबाइल डीलर
हमारे साथ टाटा मोटर्स का जनवरी तक का अनुबंध था। यदि शोरूम बन गया है तो एकाध माह कम यानि दिसंबर तक खाली कर देते। लेकिन आज पिछोर विधायक व पुलिस के साथ आकर दादागिरी से ताले तोड़कर शोरूम खाली कर दिया, जो पूरी तरह से गलत है।
दिलीप मुदगल, भाजपा जिला उपाध्यक्ष व भवन मालिक
Be First to Comment