Press "Enter" to skip to content

अपहरण करने वाले 5 आरोपियों को सतनबाड़ा पुलिस ने किया गिरफ्तार, स्विफ्ट कार जप्त / Shivpuri News

शिवपुरी: जिले की सतनवाडा पुलिस ने अपहरण करने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया एवं घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर कार जप्त की गई.

10 सितंबर को सुघरसिहं पुत्र बंशीलाल धाकड उम्र 45 साल निवासी ग्राम कलोथरा थाना सुभाषपुरा जिला शिवपुरी ने रिपोर्ट किया कि पुरानी रंजिश के चलते नरबन सिहं धाकड निवासी भैसोंरा के दो भानेज निवासी नयागांव नें अपने दो अन्य व्यक्तियों के साथ मिलकर सफेद रंग की स्विफ्ट कार सें मेरा अपहरण कर ले गए थे एवं नरबन सिहं के लडके संदीप धाकड के साथ मिलकर मुझे माँ बहन की गंदी गंदी गालियां दी, डंडे से मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी। फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध क्रं. 137/2024 धारा 140(3), 127(2), 296, 115 (2), 351(3), 3 (5) बीएनएस 2023 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 

सतनबाड़ा थाना प्रभारी कुसुम गोयल ने बताया की 12 सितंबर को सूचना पर से उक्त अपराध के आरोपीगण 1. संदीप धाकड पुत्र नरबन सिहं धाकड उम्र 26 साल निवासी ग्राम भैसोरा हाल कलोथरा थाना सुभाषपुरा जिला शिवपुरी, 02. धीरज उर्फ गोलू पुत्र अजमेर सिहं धाकड उम्र 24 साल, 03. जितेन्द्र उर्फ जीतू पुत्र लालसिंह धाकड उम्र 25 साल, 04. उपेन्द्र उर्फ कारू धाकड पुत्र लालसिंह धाकड उम्र 21 साल निवासीगण ग्राम नयागांव थाना सुभाषपुरा जिला शिवपुरी, 05. आशीष धाकड पुत्र रामप्रकाश धाकड उम्र 19 साल निवासी ग्राम काँकर थाना सतनवाडा जिला शिवपुरी को घेराबंदी कर विधिवत गिरफ्तार किया गया तथा आरोपीगणों के द्वारा घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट कार क्रमांक एमपी 33 सी 4430 को जप्त किया गया। एवं गिरफ्तार शुदा आरोपीगणों को माननीय न्यायालय पेश किया गया.

इनका रहा सराहनीय योगदान: उपनिरी. कुसुम गोयल, प्र. आर. 695 निरंजन सिंह गुर्जर प्र. आर. 134 सुरेन्द्र सिहं सुमन, प्र. आर. 336 नीरज सेगर, आर.274 धर्मेन्द्र शर्मा, आर. 619 पवन धाकड, आर. 826 प्रशान्त गुर्जर, आर. 1138 राहुल बघेल, आरक्षक 1034 दीपक किरार, आरक्षक 352 महेश कुमार, आर. 1164 शिवराज धाकड थाना सतनवाडा की अहम भूमिका रही.

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!