शिवपुरी: अनुविभागीय अधिकारी कोलारस पुलिस ने विगत 03 वर्षो से फरार चल रहे सहकारी बैंक के गबन के आरोपीगणों को गिरफ्तार किया हैं.
कोलारस एसडीओपी विजय यादव ने बताया की 11 सितंबर को थाना कोलारस के अपराध क्रमांक 386 / 21 धारा 409, 420, 467, 468, 471, 120बी भादवि एवं 13 (1) क, 13(1) (ख) भ्रष्टाचार अधिनियम में विगत तीन वर्षों से फरार चल रहे फरार आरोपी मुकेश पाराशर पुत्र जगदीश पाराशर व गगन पाराशर पुत्र मुकेश पाराशर निवासीगण राही की पौर रामेश्वर धाम मन्दिर कोलारस को बसेरा कालोनी वृन्दावन जिला मथुरा से गिरफ्तार किया जहां पर फरार आरोपीगण काफी लम्बे समय से भेष बदलकर पंडित का रूप धारण कर छिपे हुए मिले.
उक्त कार्यवाही में एसडीपीओ कोलारस विजय यादव, थाना प्रभारी रन्नौद उनि अरविन्द सिंह चौहान, प्र. आर 474. उमेश सेंगर, प्र. आर. 33 बृजेश दांगी, आरक्षक विष्णु रावत, आर.608 रघु रघुवंशी, आर. 930 मंजीत मलिक थाना रन्नौद महिला आरक्षक कृष्णा थाना रन्नौद आर. चालक 91 रामकिशन शर्मा की सराहनीय भूमिका रही है।
Be First to Comment