शिवपुरी: नगर में गणेशोत्सव की झांकियों की धूम मची है। ऐसे में शहर की आंतरिक यातायात व्यवस्था को ठीक करने के लिए नगर पालिका परिषद शिवपुरी एवं यातायात पुलिस शिवपुरी द्वारा नगर के विभिन्न मार्गों पर अस्थाई अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की गई। साथ ही सामग्री जप्त करने की कठोर कार्रवाई की गई।
इशांत धाकड़ मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद शिवपुरी द्वारा अधिक जानकारी देते हुए बताया कि गत दिवस से प्रारंभ की गई औचक चालानी कार्रवाई के अंतर्गत आज दिनांक 9 सितंबर 2024 को 46 दुकान के चालान किए गए और नौ हजार दो सौ रुपए मात्र की राशि की वसूली की गई। चालान दल में यातायात पुलिस से आरआई धनंजय शर्मा और उनकी टीम तथा नगर पालिका परिषद शिवपुरी से योगेश शर्मा स्वास्थ्य अधिकारी, सुधीर मिश्रा राजस्व निरीक्षक के साथ ही इस संयुक्त दल में एआरआई,सफाई दरोगा, पार्क प्रभारी, अतिक्रमण दस्ते और अन्य कर्मचारीगण शामिल होकर आज की इस कार्यवाई को पूर्ण किया गया।
Be First to Comment