Press "Enter" to skip to content

कोतवाली पुलिस ने शराब पीकर उत्पाद मचाने बाले 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर निकाला जुलुस / Shivpuri News

शिवपुरी: कोतवाली पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर उत्पात करने वाले व आम लोगों को परेशान करने वाले 05 आरोपियों को गिरफ्तार कर जुलूस निकालकर असामाजिक तत्वों को चेताया हैं.

कोतवाली थाना प्रभारी रोहित दुबे ने बताया की 9 अगस्त को सूचना मिली कि अम्बेडकर पार्क के सामने फतेहपुर शिवपुरी के पास कुछ व्यक्ति उत्पात कर रहे है. जो तत्काल ही पुलिस टीम द्वारा दविश दी गई जो मौके से आरोपी 1. राजकुमार पुत्र हरीशंकर धाकड उम्र 40 साल नि0 फतेहपुर 2. ईसुक पुत्र गुलाब खांन उम्र 35 साल नि0 लालमाटी शिवपुरी 3. सद्दाम पुत्र महबूबू खांन उम्र 28 साल नि0 कमलागंज 4. शाहरुख पुत्र अजीज खांन उम्र 28 साल नि0 कमलागंज 5. गोलू पुत्र कैलाश चंदेल उम्र 30 साल नि0 शांतिनगर शिवपुरी के उत्पात करते मिले जिससे लोगो में भय का वातावरण उत्पन्न हुआ जो उक्त सभी व्यक्तियों को तत्काल ही क्रमशः इस्त.क्र. 131/24, 132/24, 133/24, 134/24, 135/24, धारा 170,126/135(3) बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार किया गया एवं आरोपीगणों एसडीएम न्यायालय शिवपुरी पेश किया गया।

सराहनीय भूमिकाःउक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी थाना कोतवाली रोहित दुबे, प्र0आर0 374 गजेन्द्र परिहार, प्र0आर0 15 रघुवीर पाल, प्र0आर0 142 नरेश यादव, प्र0आर0 152 जयकिशन राणा, प्र0आर0 548 दीपचंद जाटव,आर0 भोला राजावत, आर0 अजीत राजावत, आर0 अजय यादव, आर0 देवेन्द्र रावत, प्र0आर0 बीरबल,आर0 मुकेश, आर0 राजवीर, आर0 रिंकेश धाकड की विशेष भूमिका रही.

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
More from ShivpuriMore posts in Shivpuri »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!