शिवपुरी: जिले के पिछोर अनुविभाग के ग्राम पंचायत गजोरा में एकीकृत साला शासकीय माध्यमिक विद्यालय में अव्यवस्थाएं फैली हैं. बारिश के मौसम में स्कूल के मैदान में और स्कूल के बरामदे में बच्चों की कक्षाएं लग रही हैं. स्कूल की कक्षाओं में बारिश का पानी टपक रहा है और एक कक्षा में मध्यान भोजन का खाना बन रहा है. जिससे स्कूल के बच्चों को खुले में क्लास लेना पड़ रही है. इस मामले में जब fastsamachar रिपोर्टर सचिन राज भट्ट ने छात्र-छात्राओं से बात की तो बच्चों ने बताया कि कई कक्षाओं में करंट आता है और बिजली के तार खुले पड़े हैं और एक कक्षा में स्कूल का खाना बनता है शासन द्वारा अभी कुछ महीने पहले ही स्कूल के मेंटेनेंस के नाम पर लाखों रुपए आए हुए थे. लेकिन मेंटेनेंस के नाम पर विद्यालय में ऐसा कोई काम देखने को नहीं मिला.
इस मामले में जब हमने प्रधानअध्यापिका से बात की तो उन्होंने किसी भी प्रश्न का सही उत्तर नहीं दिया और गोल-गोल बातें करती रही. स्कूल की अव्यवस्थाएं साफ तौर पर देखने को मिली. स्कूल की कक्षाओं में करंट आ रहा है. बिजली के तार खुले पड़े हैं. स्कूल की कक्षा में खाना बन रहा है. स्कूल में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को स्कूल में बैठने की उचित व्यवस्था नहीं है. ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि स्कूल के मेंटेनेंस के लिए शासन द्वारा लाखों रुपए आया हैं तो वह लाखों रुपए कहां गया और मेंटेनेंस आखिर क्यों नहीं हुआ. यह एक बड़ा सवाल हैं.
Be First to Comment