शिवपुरी: करैरा पुलिस ने 48 घंटे के अन्दर अपहृत बालिका को दस्तयाब कर आरोपी को गिरफ्तार किया. युवक शादी का झांसा देकर नाबालिग को लेकर भाग गया था.
6 सितंबर को पीड़ित बालिका के परिजन ने बताया की 15 वर्षीय बालिका 5 सितंबर रात्री के समय घर से बिना बताए कहीं चली गई हैं. जिस पर से अपराध क्रमांक 662/24 धारा लगाकर विवेचना शुरू की गई.
सुनारी चौकी प्रभारी योगेंद्र सेंगर ने बताया की 8 सितंबर को बालिका उम्र 15 वर्ष थाना करैरा को ग्राम चन्दूपुरा के पास थाना पनिहार से दस्तयाब कर उक्त अपराध मे आरोपी राजवीर उर्फ चिन्टू पुत्र बिजेन्द्र रावत उम्र 20 नि. फूलपुर थाना सीहोर जिला शिवपुरी को गिरफ्तार किया गया है। नाबालिग के बयान पर पुलिस ने दुष्कर्म की धारा बढ़ाई हैं.
इनकी रही भूमिका थाना प्रभारी करैरा निरीक्षक विनोद छावई उनि योगेन्द्र सिहं सेंगर चोकी प्रभारी सुनारी, उनि अँजली सिह, प्रआर 694 सोनू अग्रवाल, आर 874 प्रभुजोत सिहं, आर 506 लवकेश, आर 639 सोनू श्रीवास्तव, आर 1005 दीपक, आर चालक 159 रविन्द्र की अहम भूमिका रहीं.
Be First to Comment